मुंबई-स्थित शराब कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज़ ने फ्रांस की पेरनॉड रिकार्ड इंडिया से उसके व्हिस्की ब्रैंड 'इंपीरियल ब्लू' को ₹4,150 करोड़ में खरीद लिया है। कंपनी ने कहा है कि यह अधिग्रहण उसे देश में व्हिस्की सेगमेंट में प्रवेश करने में मदद करेगा। वहीं, पेरनॉड रिकार्ड ने कहा कि यह बिक्री उसे प्रीमियम ब्रैंड्स पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगी।