हैदराबाद (तेलंगाना) में सोमवार को सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में विस्फोट के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने फायर ब्रिगेड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया था और मज़दूरों की सुरक्षा नज़रअंदाज़ की गई। गौरतलब है कि हादसे में अब तक 40 लोगों की मौत हुई है।