तेलंगाना में सिंचाई विभाग के कार्यकारी इंजीनियर नुने श्रीधर के 13 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी के बाद आय से अधिक संपत्ति मिली है। एसीबी के मुताबिक, श्रीधर के पास हैदराबाद में 4,500 वर्ग फीट का फ्लैट, करीमनगर में 3 फ्लैट, हैदराबाद में विला, 3 शहरों में 19 रिहायशी भूखंड समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है।