तुवालू की एक तिहाई आबादी से अधिक लोगों ने ऑस्ट्रेलिया में बसने के लिए आवेदन दिया है। दरअसल, दक्षिण-पश्चिम प्रशांत महासागर स्थित देश जलवायु परिवर्तन से समुद्र में पानी के बढ़ने के कारण डूबने के खतरे से जूझ रहा है। एक समझौते के तहत ऑस्ट्रेलिया ने प्रकिया शुरू की है। हालांकि, हर साल सिर्फ 280 लोगों को यह वीज़ा मिलेगा।