ईरान की न्यायपालिका ने बताया है कि तेहरान की एविन जेल पर बीते सोमवार को इज़रायल द्वारा किए गए हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत हो गई। न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा कि मारे गए लोगों में कर्मचारी, सैनिक, कैदी और मिलने आए परिवारों के सदस्य शामिल हैं। ईरान-इज़रायल के बीच फिलहाल सीज़फायर लागू है।