फिल्म 'सैयारा' देखने के बाद लोगों का दावा है कि इसकी और कोरियन फिल्म 'अ मोमेंट टु रिमेंबर' (2004) की कहानी काफी हद तक एक जैसी है। एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, "दोनों फिल्मों की कहानी और एंडिंग भी सेम है।" दूसरे यूज़र ने लिखा, "मोहित सूरी...ने 'एक विलेन' भी 'आई सॉ द डेविल' से प्रेरित होकर बनाई थी।"