केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका) की एक महिला को उसकी 6-वर्षीय बेटी को तांत्रिक को बेचने के आरोप में उम्रकैद की सज़ा हुई है। महिला ने अपनी बेटी को $1,100 (लगभग ₹94,122) में बेचा था। बकौल रिपोर्ट्स, तांत्रिक को तंत्र विद्या के लिए बच्ची की आंखें व चमड़ी चाहिए थी। वारदात में महिला संग उसका बॉयफ्रेंड और दोस्त भी शामिल थे।