भारत-इंग्लैंड के बीच हुई तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल द्वारा पहनी गई जर्सी इंग्लैंड के एक चैरिटी ऑक्शन में ₹5.41 लाख में बिकी है। शुभमन ने इस जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया था। इस नीलामी में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की साइन की हुईं टी-शर्ट्स, टोपियां, तस्वीरें, बल्ले, हॉस्पिटैलिटी टिकट शामिल थे।