अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने बॉलीवुड में अपने सफर पर बात करते हुए कहा है, "एक दिन थिएटर के फर्श पर पोछा लगा रहा था, तब एहसास हुआ कि मैं यही (ऐक्टिंग) करना चाहता हूं...यह करना पसंद था।" बॉलीवुड को अपने प्रति दयालु बताते हुए श्रेयस ने कहा, "मेरी योग्यता से अधिक मिला...मेरे अंदर से बहुत कुछ बाहर आना बाकी है।"