थाईलैंड में एक ब्रिटिश कपल टिकटॉक वीडियो में एक झरना देखकर वहां गया लेकिन पैर फिसलने से शख्स नीचे गिर गया जिससे उसके सिर और चेहरे समेत कई जगह फ्रैक्चर हो गए। उसकी पार्टनर लूसी ने उसे 2 घंटे तक पकड़कर रखा ताकि वह और नीचे न गिरे। थाईलैंड के अस्पताल में उनका ₹1.13 करोड़ का बिल बना है।