निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान ने बताया है, "हम लोगों ने फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' का इतना पीआर किया जितना किसी ने नहीं किया होगा...हमने 'हैप्पी न्यू ईयर डांस कॉम्पटिशन' नाम से एक टीवी शो भी शुरू किया था।" उन्होंने बताया, "हम (फिल्म के) प्रीमियर के लिए दुबई गए थे और...फिल्म शुरू होने के 5-मिनट बाद ही हम (पूरी कास्ट) सो गए।"