दक्षिण कोरिया में नाइग्लेरिया फाउलेराई से संक्रमित होने और उससे मौत होने का पहला मामला सामने आया है जिसे आम तौर पर 'मस्तिष्क खाने वाले अमीबा' कहा जाता है। प्रशासन ने बताया कि शख्स थाईलैंड में 4 महीने बिताने के बाद 10 दिसंबर को दक्षिण कोरिया लौटा था और 21 दिसंबर को इस दुर्लभ संक्रमण से उसकी मौत हो गई।