दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ लुआन‑ड्रे प्रीटोरियस ने शनिवार को अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया। वह टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर (19-वर्ष, 93 दिन) बन गए हैं। पिछला रिकॉर्ड (19-वर्ष और 119 दिन) पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम था जब उन्होंने 1976 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 163 रन बनाए थे।