अभिनेता इमरान हाशमी ने उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग दिए जाने पर हाल ही में कहा है, "मैं इसके लिए दर्शकों को दोष नहीं देता। मेरे करियर के 7-8 साल करीब 2009 तक वह मेरी इमेज थी।" उन्होंने कहा, "फिल्म निर्माता और मैं...मेरी यही इमेज दिखा रहे थे।" बकौल इमरान, उस समय किसिंग सीन करना 'खराब' माना जाता था।