तिब्बत के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो ने कहा है कि उनके उत्तराधिकारी का चयन उनकी मौत के बाद और बौद्ध परंपराओं के मुताबिक होगा। उन्होंने कहा कि उनके उत्तराधिकारी की पहचान और मान्यता की पूरी प्रक्रिया गादेन फोडरंग ट्रस्ट ही करेगा और इसमें किसी भी व्यक्ति, संस्था या सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।