गुजरात बीजेपी के सचिव प्रदीपसिंह वाघेला ने नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर देशभर में जारी प्रदर्शनों के बीच ट्वीट किया है, "दवा छिड़कने पर कीड़े बाहर आकर बिलबिलाने लगे तो इसका मतलब साफ है कि दवा बिलकुल सही है...!" गौरतलब है,
इस कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच गुरुवार को अहमदाबाद और बनांसकाठा में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया था।