पाकिस्तानी मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक से एक पत्रकार ने पूछा कि श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान नंबर-1 टी-20I टीम की तरह क्यों नहीं खेला तो उन्होंने कहा, "एक बदलाव यह है कि मैं टीम में आया हूं।" उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा, "शायद मैंने ही कुछ गलत किया..जो दाएं हाथ से खेल रहे थे मैंने उन्हें बाएं हाथ से खेलने को कहा।"