दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि धमकी भरी सभी कॉल्स फर्ज़ी हैं और चिंता करने की ज़रूरत नहीं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।