दिल्ली नगर निगम चुनाव में मुस्तफाबाद और ब्रिजपुरी से नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद सबिला बेगम व नाज़िया खातून शुक्रवार को 'आप' में शामिल हो गईं। 'आप' नेता दुर्गेश पाठक ने तस्वीरें ट्वीट कर कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर ये नेता पार्टी में आए हैं।" इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी भी 'आप' में शामिल हुए।