दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 699 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार के मुकाबले 30% अधिक हैं। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 467 मरीज़ संक्रमण से रिकवर हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,460 हो गई है और संक्रमण की दैनिक सकारात्मकता दर फिलहाल 21.15% है।