सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में दिसंबर 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई दर घटकर 5.72% रही जो साल 2022 में सबसे कम था। इससे पहले नवंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 5.88% थी। गौरतलब है कि सितंबर 2022 से ही खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की जा रही थी।