Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे को मिली विश्व की सबसे महंगी दवा; इलाज के लिए जुटाए गए ₹10 करोड़
short by रौनक राज / on Wednesday, 13 September, 2023
दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर ऐट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित दिल्ली के 18-महीने के बच्चे को 'ज़ोल्गेन्स्मा' (दुनिया की सबसे महंगी दवा) दी गई है। बच्चे की मां ने कहा, "हम उसके इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे...हम पर जो गुज़री, वो हम ही जानते हैं।" करीब 1.5 लाख लोगों से ₹10.50 करोड़ जुटाए गए जिससे बच्चे का इलाज संभव हो पाया।