कांग्रेस को छत्तीसगढ़ व राजस्थान विधानसभा चुनावों में हार मिली है जबकि उसने तेलंगाना में बीआरएस को हरा दिया है और वह राज्य में पहली बार सरकार बनाएगी। इससे देश के 3 राज्यों (हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना) में कांग्रेस की सरकार रह जाएगी। वहीं, देश के 3 राज्यों (तमिलनाडु, बिहार और झारखंड) की गठबंधन सरकार में कांग्रेस शामिल है।