पूर्णिया सदर थाना पुलिस ने पोखरिया गांव स्थित गुंडा चौक के पास से दो साल से हत्या समेत एक दर्जन से अधिक लूट और बाइक चोरी समेत अन्य मामलों में फरार रमेश उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बकौल सदर थानाध्यक्ष, रमेश उरांव 2016 से ऑटो लूट और उसके ड्राइवर की हत्या करने समेत दर्जनों मामलों में फरार था।