दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया है। श्रीनिवास ने अपने करियर के चार दशक में 750 से अधिक तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम किया था। बीजेपी विधायक (1999-2004) रह चुके श्रीनिवास को पद्म श्री समेत कई पुरस्कार मिल चुके थे।