दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने पैसों के मामले में 'आज के लिए जियो, कल कभी नहीं आएगा' थ्योरी को बकवास बताया है। उन्होंने कहा, "यह थ्योरी उपभोक्तावाद की है जो अमेरिका-यूरोप में चलती है...लोग इसमें असल में गरीब होते हैं...भारत में अमेरिका की तरह सोशल सिक्योरिटी जैसा कुछ नहीं है...पार्टी कम करें, फैशन-ब्रैंड में पैसा कम खर्च करें...बचत अधिक करें।"