Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने इस NBFC के खरीदे 10 लाख शेयर, 11% चढ़ा भाव
short by Aakanksha / on Monday, 23 June, 2025
दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने अपने फंड 'कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज़ सब-ट्रस्ट' के ज़रिए नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में 10 लाख शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों को ₹208.83 प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदा गया। वहीं, कंपनी के शेयरों में सोमवार 11% की तेज़ी देखी गई और यह ₹230.40 पर पहुंच गया।