रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी पैनल का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के फैसले पर असहमति जताते हुए कहा है, "यह बिल्ली को दूध की रखवाली की ज़िम्मेदारी देने जैसा है।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद को पालता पोसता है और अब वही दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ उपदेश देगा।