Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दूध पीने से बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा: रिसर्च
short by चंद्रमणि झा / on Saturday, 9 November, 2024
उप्साला यूनिवर्सिटी (स्वीडन) के रिसर्चर्स ने स्टडी में पाया है कि दूध पीने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है। 1 लाख से अधिक लोगों पर हुई स्टडी के अनुसार, रोज़ 600 मिलीलीटर दूध पीने वाले लोगों में हार्ट अटैक का खतरा 12% बढ़ जाता है। हालांकि, खतरा केवल महिलाओं को रहता है और पुरुषों पर प्रभाव नहीं पड़ता।