Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिन में गोलगप्पे बेचकर रात में की पढ़ाई, महाराष्ट्र में चपरासी के बेटे ने हासिल की ISRO में नौकरी
short by खुशी / on Friday, 23 May, 2025
गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी रामदास हेमराज मारबदे नामक युवक ने इसरो में नौकरी हासिल की है। बकौल रामदास, वह 12वीं और बीए करने के बाद आर्थिक तंगी के चलते दिन में गोलगप्पे का ठेला लगाते और रात में पढ़ते थे व उनके पिता स्कूल में चपरासी थे। रामदास ने श्रीहरिकोटा के इसरो सेंटर में बतौर पंप-ऑपरेटर कम मकैनिक जॉइन किया है।