आईएमएफ के मुताबिक, प्रति व्यक्ति जीडीपी के हिसाब से दक्षिण सूडान (प्रति व्यक्ति सालाना आय $455.16) दुनिया का सबसे गरीब देश है। उसके बाद बुरुंडी ($915.88), सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक ($1,120), डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कॉन्गो ($1,550), मोज़ाम्बिक ($1,650), नाइजर ($1,670), मलावी ($1,710), लाइबेरिया ($1,880), मेडागास्कर ($1,980), यमन ($2,000) हैं।