ऑनलाइन फूड गाइड TasteAtlas ने दुनिया की 100 बेस्ट फूड सिटीज़ की अपनी सूची जारी की है। इस सूची में 6 भारतीय शहर- मुंबई (5वां), अमृतसर (43वां), नई दिल्ली (45वां), हैदराबाद (50वां), कोलकाता (71वां) और चेन्नई (75वां) शामिल हैं। इस सूची में इटली का नेपल्स शीर्ष पर है जिसके बाद मिलान, बोलोग्ना और फ्लोरेंस हैं।