न्यूयॉर्क (अमेरिका) की एक फर्म ने 'ऐनालेमा टावर' नाम से दुनिया की पहली ऐसी गगनचुंबी इमारत का डिज़ाइन पेश किया है जो आसमान में लटकेगी। फर्म के अनुसार, यूनिवर्सल ऑर्बिटल सपोर्ट सिस्टम पर आधारित टावर को पृथ्वी के जियोसिनक्रोनस ऑरबिट में एस्टेरॉयड स्थापित कर केबल्स से लटकाया जाएगा। कंपनी ने दुबई के आसमान में इसे बनाने का प्रस्ताव रखा है।