अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा है कि एशिया कप 2025 के लिए दुबई (यूएई) में रहना और सभी मैच खेलने के लिए अबु धाबी जाना उचित नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि एक प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के नाते उन्हें ये स्वीकार करना पड़ेगा। एशिया कप में अफगानिस्तान और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच मंगलवार को पहला मैच खेला जाएगा।