Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिया मिर्ज़ा ने ₹1.39 करोड़ में खरीदी BMW iX इलेक्ट्रिक SUV, 635KM की है रेंज
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Friday, 13 June, 2025
अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने बीएमडब्ल्यू iX xDrive50 इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदी है जिसकी कीमत ₹1.39-करोड़ (एक्स-शोरूम) है। इस एसयूवी में 111.5 kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। यह एसयूवी 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
read more at Bollywood Hungama