लखनऊ में शनिवार को एक दारोगा ने सिग्नल तोड़ते हुए सेना के एक कर्नल की गाड़ी में टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर उसने कर्नल को उनकी पत्नी व बेटी के सामने कथित तौर पर थप्पड़ मारे और उनके पैर पर कार चढ़ाते हुए फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, शिकायत मिली है और जांच की जा रही है।