सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने एक पोस्ट में Punjab की जगह Panjab और राष्ट्रीय ध्वज की इमोजी इस्तेमाल ना करने के विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अगर पंजाब के साथ🇮🇳रह गया तो षड्यंत्र हो गया? बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह यह मेंशन करना रह गया था, PANJAB को चाहे PUNJAB लिखो, पंजाब पंजाब ही रहना है।"