Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली की अदालत ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में कंपनी पर लगाया ₹1 करोड़ का जुर्माना
short by मनीष झा / on Thursday, 10 July, 2025
झारखंड में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत ने जेएएस इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा अदालत ने पूर्व प्रबंध निदेशक को 3 वर्ष जेल की सज़ा सुनाई है। बकौल अदालत, दोषियों ने भारत सरकार के साथ धोखाधड़ी करके कोयला ब्लॉक हासिल किया था।
read more at भाषा