बीजेपी नेता विजय गोयल ने जंतर-मंतर (दिल्ली) पर आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, "भारत में प्रतिदिन लगभग 20,000 लोगों को आवारा कुत्ते काटते हैं जिनमें से 2,000 मामले दिल्ली में होते हैं।" बकौल गोयल, देशभर में 12 करोड़ से अधिक जबकि दिल्ली में 11 लाख से अधिक कुत्ते हैं।