दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच ने बुराड़ी थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को शुक्रवार रात ₹25,000 की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने मोबाइल टावर नहीं हटाने के एवज में शिकायतकर्ता से ₹75,000 की घूस मांगी थी। 'हिन्दुस्तान' के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान आरोपी को दिल का दौरा पड़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।