दिल्ली के सुल्तानपुरी में बुधवार को एक 21 वर्षीय युवक की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है जिसकी कुछ दिन पहले शादी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते सूरज की हत्या की गई। बदमाशों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां भी बरसाईं हैं।