'ऑस्ट्रेलियन सर्वाइवर' के पूर्व प्रतिभागी व ट्रैवल व्लॉगर जेडन लैंग हाल ही में गाज़ीपुर (दिल्ली) स्थित 'कूड़े का पहाड़' देखने पहुंचे थे। खुद को 'ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति' बताने वाले लैंग का 'कूड़े का पहाड़' देखने का रिऐक्शन वायरल हो रहा है। वीडियो में लैंग 'मुझे उल्टी आ रही है...बदबू सीधे नाक में घुस रही है' कहते दिखे।