दिल्ली डेयरडेविल्स (वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स) में 2008 से 2010 तक के अपने समय को याद करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा है कि टीम खस्ताहाल थी। उन्होंने कहा, "दिल्ली डेयरडेविल्स में कई ज़हरीले और कैंसरकारी लोग थे।" बकौल डिविलियर्स, फ्रेंचाइज़ी ने उनसे कहा था कि उन्हें रिटेन किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।