दिल्ली पुलिस ने हाल ही में पब्लिक सेफ्टी के एक मेसेज के लिए मीम आइकन 'गंजी चुड़ैल' का इस्तेमाल किया है। दिल्ली पुलिस ने X पर 'गंजी चुड़ैल' की तस्वीर शेयर कर लिखा, "गंजी चुड़ैल: मुझसे नहीं, चोट से डरो! हेलमेट पहनो! सबको हेलमेट पहनाते हैं दिल्ली पुलिस वाले।" 'गंजी चुड़ैल' नामक कैरेक्टर यूट्यूब चैनल 'मजेदार कहानी' ने बनाया है।