भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) नई दिल्ली का ‘X’ अकाउंट हैक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैक होने के बाद शनिवार को अकाउंट से कुछ 'अनुचित' पोस्ट को रीपोस्ट किया गया जिन्हें बाद में हटा लिया गया। विभाग ने कहा कि मामले में सुधारात्मक कार्रवाई की गई है।