Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
दिल्ली-मुंबई के बाद सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में एप्पल खोलेगी अपना पहला रिटेल स्टोर
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Saturday, 23 August, 2025
दिल्ली-मुंबई के बाद एप्पल सिलिकॉन वैली बेंगलुरु में अपना पहला रिटेल स्टोर 'एप्पल हेब्बल' खोलने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि बेंगलुरु में आधिकारिक रिटेल स्टोर 2 सितंबर को खोला जाएगा। एप्पल का भारत में यह तीसरा रिटेल स्टोर होगा। यह स्टोर बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल में स्थित होगा और दोपहर 1 बजे से ग्राहकों के लिए खुलेगा।