नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के कारण काठमांडू एयरपोर्ट मंगलवार रात तक बंद कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली और मुंबई से काठमांडू जा रही इंडिगो की दो उड़ानें उतरने की अनुमति न मिलने पर लखनऊ लौट आईं। एअर इंडिया ने भी अपनी चार उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा या रिफंड का विकल्प दिया है।