दिल्ली के बेगमपुर इलाके में बुधवार रात करंट लगने से भाई-बहन की मौत हो गई। उन्हें बचाने के दौरान उनके पिता भी झुलस गए जिनकी हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, युवक घर में सीढ़ियों की रेलिंग पर लिपटे खुले बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसे बचाने में उसकी बहन की भी जान चली गई।