दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात को नज़फगढ़-ढांसा रोड के पास मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग के शूटर सुहैल उर्फ जग्गी को गिरफ्तार कर लिया। बकौल पुलिस, जग्गी पर ज़मीन हड़पने और फायरिंग के 2 मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान जग्गी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद हुई है।