दिल्ली के पल्ला में यमुना नदी के खादर क्षेत्र के पास दशकों बाद कथित तौर पर इंडियन ग्रे वुल्फ नज़र आया है। वाइल्डलाइफ साइंटिस्ट और एक्सपर्ट वायवी झाला ने बताया कि तस्वीर में नज़र आ रहा जानवर 'वुल्फिश' लग रहा है लेकिन हाइब्रिडाइज़ेशन चिंता का एक विषय है क्योंकि फेरल कुत्तों के साथ पूरे रीजन में हाइब्रिडाइज़ेशन देखा गया है।